Bihar Crime News: खून से लथपथ मिला कलेक्शन एजेंट का शव,मोतिहारी में दो घटनाओं से उड़ी पुलिस की नींद, ताबड़तोड़ छापेमारी

Bihar Crime News: लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। एक दिन में घटी दो घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

Police administration lost sleep
पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी- फोटो : Reporter

Bihar Crime News: अपराधियों के कारनामों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। एक मामले की जांच पूरी भी नहीं हो पाती की बदमाश दूसरी घटना को अंजाम दे रहे है। वहीं मोतिहारी में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है।  दो  घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

सीएसपी संचालक पर दिनदहाड़े हमला

पहली घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक पर गोलीबारी कर रुपये लूट लिए। घायल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।घटना के बाद एसपी द्वारा उद्भेदन के लिए अलग अलग एसआईटी टीम का गठन किया गया ।एसआईटी टीम लगातार छपेमारी में जुटी है।मृतक कलेक्शन एजेंट छपरा का अवनीश कुमार बताया जा रहा है।घटना रात्रि 9 बजे की बतायी जा रही है।डीएसपी सहित पुलिस पहुंच कार्रवाई में जुटी है।

कलेक्शन एजेंट की हत्या

दूसरी घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सेमवापुर पोखर के पास हुई, जहां एक कलेक्शन एजेंट को बाइक लूटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआत में पुलिस ने इसे दुर्घटना बताया था, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि युवक की गोली लगने से मौत हुई है। चकिया डीएसपी के दुबारा जांच में युवक के सीने में गोली लगने से मौत होने का मामला आया ।पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर करवाई में जुट गई है।मृतक की पहचान सारण जिला के लोहरी गांव के अवनीश कुमार के  रूप में किया गया ।मृतक की पहचान सारण जिला के लोहरी गांव के अवनीश कुमार के रूप में हुई है।

एसआईटी का गठन

इन दोनों घटनाओं के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी टीम में एसडीपीओ चकिया, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम फिरोज, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा विश्वास, एसएचओ कोटवा, भोपतपुर और डीआईयू की टीम शामिल है। एसआईटी टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks