Bihar News: संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

आम के पेड़ से रस्सी से लटकता शव मिला है. शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है

BIHAR NEWS
पेड़ से लटकता मिला शव- फोटो : Reporter

Bihar News: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक के पीछे आम के बगीचे में चाय दुकानदार की आम के पेड़ से रस्सी से  लटकता शव मिला है. शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.  शव को देखने के लिए आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान परमानंदपुर बुजुर्ग वार्ड संख्या दो निवासी स्वर्गीय राम भरोसी पंडित के 59 वर्षीय पुत्र रघुनाथ पंडित बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार अब्दुलपुर चौक के पीछे आम के बगीचे में लोगों ने आम के पेड़ में एक व्यक्ति का शव लटकता देखा जिसके बाद आसपास भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks