Bihar News : झारखंड से बिहार लाई जा रही शराब की अवैध खेप जब्त, जमुई में गिरफ्तार हुए तीन तस्कर, भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब बरामद

बिहार में अवैध शराब की बरामदी और शराब तस्करों का काला कारोबार अनवरत जारी है. इसी क्रम में झारखंड से बिहार लाई जा रही शराब की अवैध खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने जमुई में जब्त की. शराब तस्करों का नेक्सस किन लोगों से जुड़ा है और इसके पीछे कौन से लोग सक्

Illegal liquor   in Jamui
Illegal liquor in Jamui- फोटो : news4nation

Bihar News: अवैध शराब और शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में चल रही कार्रवाई में जमुई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमुई के उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। जिले के बिहार और झारखंड राज्यों को जोड़ने वाले सीमाई चकाई चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब बरामद किया गया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


उत्पाद विभाग  की कार्रवाई रविवार देर शाम हुई. यहाँ दो ट्रैक्टर से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया है। वही सोनो के डुमरी चेक पोस्ट से एक टेम्पो से 42 कार्टून शराब बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई उत्पाद पुलिस द्वारा की गई है। 


उन्होंने कहा कि कार्रवाई में दो ट्रैक्टर से 83 गैलन (3320 लीटर) स्प्रिट बरामद किया गया है। इस स्प्रिट की खेप को गिरिडीह से लखीसराय ले जाया जा रहा था। वही डुमरी चेक पोस्ट से एक टेम्पो में जांच के दौरान 42 कार्टून शराब बरामद किया गया है। जिसका भार करीब 378 लीटर मापा गया है। शराब की इस खेप को गिरिडीह से जमुई ले जाया जा रहा था। इस कारवाई में कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान नंदलाल प्रसाद, थाना गोमीया जिला बोकारो, झारखंड, नवीन कुमार थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर, एवं सुरेश राय थाना बोचहा जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई है। 


सभी आरोपियों को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा जाएगा। बहरहाल शराबबंदी वाले बिहार में भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब की बरामदगी शराबबंदी की पोल खोल रहा है। बिहार में जहरीली शराब पीकर सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में यह स्प्रिट की खेप कहा जा रही थी और कौन लोग इसके पीछे है इसका खुलासा होना बाकी है। उम्मीद है जिले की उत्पाद पुलिस इससे भी पर्दा उठायेगी और जो भी लोग इस काले धंधे में शामिल है उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी।


न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks