Bihar News - कटिहार में हथियार बंद डकैतों ने गृह स्वामी को बनाया बंधक, लूटे लाखों के गहने और नगद, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
Bihar News- कटिहार में हथियार बंद डकैतों ने घर में घुसकर बंदूक और चाकू की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस घटना को लेकर गृह स्वामी शगुफ्ता प्रवीण ने बताया कि हथियारबंद डकैतों ने घर के सभी
Katihar - कटिहार के सालमारी थाना क्षेत्र के ताहिरपुर के वार्ड नंबर 7 में आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने घर में घुसकर बंदूक और चाकू की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
गृह स्वामी ने बताया
इस घटना को लेकर गृह स्वामी शगुफ्ता प्रवीण ने बताया कि हथियारबंद डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को चाकू और बंदूक की नोक पर बंधक बनाया । इसके बाद सोने और चांदी के आभूषण को लेकर फरार हो गए।इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़िता शगुफ्ता प्रवीण के पति मुंबई में मदरसे में शिक्षक है और यहां उसकी पत्नी और तीन बेटियां रहती है। जिसे डकैतों ने बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया ।
घटना की तफतीश में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि कैश 1 लाख 37 हजार सहित दो भर सोना और बाइस भरी चांदी को डकैत लूट कर चलते बने और जाते जाते दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की ।घटना की सूचना ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई । जिसके बाद सालमारी थाना पुलिस और बारसोई अनुमंडल के डीएसपी पूरी घटना की तफतीश में जुट गए है। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट