Bihar News: मधुबनी में बाइक सवार युवकों ने कार में मारी टक्कर, विरोध करने पर युवक को चाकू मारकर किया जख्मी
Bihar News: मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bihar News: मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। घटना वासन स्कूल के पास हुई। घटना में युवक के चेहरे और सिर में गंभीर चोट लगी। आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का शिकार हुए बबलू ने बताया कि वह अपनी कार खड़ी करके खड़ा था, तभी दो बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में आए और उनकी कार में टक्कर मार दी। जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने बबलू के चेहरे और सिर पर कई जगह चाकू से वार किए।
बदमाशों ने बबलू को इतनी बुरी तरह घायल कर दिया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय कई लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बबलू की मदद नहीं की। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान विश्वास मिश्रा, वैभव मिश्रा और शनि बारी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर बढ़ते अपराधों को दर्शाती है। ऐसे मामलों में पुलिस को और अधिक सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों में खौफ पैदा हो सके।
जागृति की रिपोर्ट