BIHAR NEWS: नालंदा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार में कोहराम
BIHAR NEWS: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी बाइक सवार युवक की 18 दिनों बाद पटना के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई .
मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के तेजा बिगहा निवासी लाल बिहारी मांझी का 30 वर्षीय पुत्र इंदल मांझी है. मृतक के भाई ने बताया कि पिछले 20 सितंबर को अपने मौसेरे भाई विनोद मांझी के घर फतेह अली जा रहा था इसी दौरान महानंदपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था ।
जख्मी हालत में 112 वाहन की पुलिस द्वारा बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया । वहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई ।
नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है ।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय