Bihar News - पटना में रईसजादों को हूटर लगाकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 3 थार और एक स्कार्पियो किया बरामद
Bihar News - पटना में रईसजादों को हूटर बजाकर वाहन चलाना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 थार और एक स्कार्पियो बरामद किया है।
Bihar News - पटना में रईसजादों को हूटर बजाकर वाहन चलाना महंगा पड़ गया है। मामला पटना के जेपी गंगा पथ यातायात थाने का है जहां यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। बताया जा रहा है कि दीघा जेपी गंगा पथ गोलंबर के पास से रविवार की शाम गुजर रहे सीएम के कारकेड के गुजरने के दौरान 4 वाहन काफिला में तेज रफ्तार में अटल पथ से दीघा मरीन ड्राइव की ओर आ रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार चार चक्का वाहनों के काफिला तेज रफ्तार और हूटर की आवाज सुन वहां तैनात पुलिस जवानों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में ट्रैफिक पोस्ट के पास स्थित पुलिसकर्मियों ने सभी वाहनों को रोक कब्जे में लिया और उन वाहनों को रोक जेपी गंगा पथ यातायात थाने लाया गया। जब्त वाहनों में 3 थार और एक स्कॉर्पियो शामिल है। वाहनों में ब्लॉक रिफिलिंग कर यातायात नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा था। जिसपर कर्रवाई हुई है। इस पूरे कार्रवाई की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी कृष्ण प्रसाद ने कहा कि सीएम का कारकेड गुजरने के दौरान अटल पथ की ओर से जेपी गंगा पथ जाने वाली सड़क की ओर तेज रफ्तार कार का एक काफिला गुजर रहा था।
जिसमें काले शीशे और तेज साउंड में बाजे बजने के साथ हूटर बजाया जा रहा था। जिसके बाद 4 वाहनों के काफिला को रोका गया। चालको को हिरासत में लेकर वाहनों को जब्त कर लिया गया है। वही वाहन मालिकों पर समन की राशि जुर्माना के रूप में लगाया गया है। फिलहाल देखा जाए तो राजधानी पटना के अटल पथ, मरीन ड्राइव, जेपी गंगा पथ पर रईसजादों का आतंक जारी है जो लग्जरी वाहनों को तेज रफ्तार से सड़को पर दौड़ते हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट