Bihar News: कटिहार रेलवे के माल गोदाम में अंधाधुंध फायरिंग,दहशत में कर्मचारी, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार में रेलवे माल गोदाम कार्यालय में हुई गोलीबारी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग पांच अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेक पॉइंट पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

Bihar News
माल गोदाम में अंधाधुंध फायरिंग,- फोटो : Reporter

Bihar News:करोड़ों के राजस्व देने वाले कटिहार रेलवे माल गोदाम मे शनिवार की रात गोली चलने से मची-अफरा तफरी मच गई. मालगोदाम के मैनेजर बाल बाल बचे हैं.कटिहार रेलवे के माल गोदाम में हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब पांच अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर रेक पॉइंट पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

घटना के समय रेक पॉइंट के चीफ सुपरवाइजर सुबोध राय और अन्य कर्मचारी पार्टी का हिसाब देख रहे थे. अपराधियों के अचानक घुस आने और फायरिंग शुरू करने से सभी कर्मचारी दहशत में आ गए. अपराधियों ने एक कर्मचारी को निशाना बनाकर धमकाया और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. आरपीएफ का एक सिपाही मौके पर पहुंचने पर अपराधी भाग निकले.

इस घटना के बाद सभी कर्मचारी बेहद डरे हुए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.

बहरहाल सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला रेलवे रैक पॉइंट के इस घटना मे कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन कार्यलय के अंदर के दीवार मे गोली लगने से पूरा इलाके मे दहशत का माहौल है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks