Bihar Crime: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी पोते ने की दादा की कर दी हत्या, परिवार मे कोहराम

बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद यहां शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हत्या तक हो जा रहा है. ये कैसी शराबबंदी है.

Misdeeds of the Kaliyugi grandson
कलयुगी पोते की करतूत- फोटो : Reporter

Bihar Crime: वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र बासुदेवपुर चंदेल गांव में कलयुगी पोते द्वारा दादा को चाकू से गोद कर हत्या कर देने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बासुदेवपुर चंदेल गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक शंकर सिंह को उसी के सेगे पोते ने पैसा नहीं देने पर चाकू से गोद कर हत्या कर दिया। 

मृतक शंकर सिंह के दो बेटा है जिसमें एक आर्मी में है तथा दूसरा बाढ़ में दुकान चलाता है। इसी का 20 वर्षीय दिव्यांग पुत्र रोहित कुमार ने घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक से हत्यारे पोते ने पूर्व से ही शराब पीने के लिए पैसा मांगता था जिसको लेकर हमेशा हंगामा होता था। जिससे स्थानीय लोग भी तंग हो चुके थे। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे करनौति आप अध्यक्ष घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटे थे। मृतक के पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks