Bihar News: कटिहार में भू माफिया के जमीन हड़पने का खुलासा, रजिस्ट्री ऑफिस से कागजात चुराने कर करता था कांड
Bihar News: कटिहार पुलिस ने लूट कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान एक ऐसा खुलासा किया है जो पूरे बिहार में हड़कंप मचा सकता है। दरअसल, कटिहार पुलिस ने लूट कांड के एक मामले में डांडखोरा थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद उनके घर से तलाशी के दौरान दो जिंदा कारतूस के साथ रजिस्ट्री ऑफिस से गायब एक दर्जन महत्वपूर्ण रजिस्टर बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के माने तो रजफ खान ने ये सभी रजिस्टर को उन लोगों के पास रखा था। बताते चले रजफ खान कटिहार के चर्चित भू-माफिया है और कई मामले में पहले भी उनका नाम आ चुका है। सदर डीएसपी ने पूरे मामले की खुलासा करते हुए कहा कि यह मामला काफी चौंकाने वाला है और यह एक सुनियोजित रैकेट की तरह ये संचालित हो रहा है।
भू-माफियाओं के इस रैकेट में जिला निबंधन कार्यालय से अंचल कार्यालय तक के अधिकारी और कर्मियों की भूमिका भी फिलहाल संदेह के घेरा में है। जांच के बाद इस पर बड़ा खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के रैकेट वैसे लोगों को टारगेट करते हैं जो वर्षो से पीढ़ी दर पीढ़ी से बाहर रहते हैं। पहले सुनियोजित तरीके से रजिस्ट्री ऑफिस से उन लोगों का रिकॉर्ड गायब करवाया जाता है और फिर फर्जी दस्तावेज का आधार पर अंचल कार्यालय में इससे जुड़े तमाम कागजात बनवाकर फर्जी दावेदार के माध्यम से जमीन को रजिस्ट्री कर दिया जाता है। फिलहाल यह पूरा मामला जांच के दायरे में है और जांच के बाद भू-माफिया जिला निबंधन कार्यालय और अंचल कार्यालय के मिली भगत से कटिहार में चल रहे हैं इस बड़ा रैकेट पर बड़ा खुलासा हो सकता है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट