Bihar Crime: सासाराम में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने छापेमारी कर बरामद किए हथियार, ड्रग्स और नकदी
रोहतास जिले के मुबारकगंज इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई घरों में छापेमारी की है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने मौके से कई आधुनिक हथियार, हीरोइन, नागड़ी और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।
                                    हथियार, ड्रग्स और नकदी बरामद- फोटो : Reporter
                                
                    Bihar Crime:सासाराम के मुबारकगंज में रोहतास पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई घरों में छापेमारी की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में हथियारों का जखीरा और नशीले पदार्थों का कारोबार चल रहा है। इस सूचना के आधार पर एसपी रौशन कुमार ने खुद दलबल के साथ छापेमारी का नेतृत्व किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आधुनिक हथियार, हीरोइन, नागड़ी, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार लोगों की संख्या और बरामद सामान की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने नहीं देगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- रंजन कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    