Bihar News: आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर पैक्स प्रत्याशी ने किया पथराव, एसपी ने कहा- आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

आचार संहिता उलंघन की शिकायत पर कुंडवा चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों ने पुलिस से उलझने की कोशिश की है.

BIHAR NEWS
पुलिस पर पैक्स प्रत्याशी ने किया पथराव- फोटो : Reporter

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले में पैक्स प्रत्याशी ने पुलिस पर पथऱाव और उलझने की कोशिश की है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पैक्स प्रत्याशी बिना अनुमति के ही बाइक जुलूस निकाल रहे. इसके बाद पुलिस जब पहुंची तो पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस से उलझने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस वहां से पीछे हट गई. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी.

मामला जिले के कुंडवा चैनपुर के बलुआ गुआबारी पंचायत की है. आरोप है कि इस पंचायत के पैक्स प्रत्याशी परवेज आलम बिना अनुमति के ही बाईक जुलूस निकाले हुए हैं. जबकि 27 नवंबर को ही इस पंचायत में पैक्स का चुनाव है. 

आचार संहिता उलंघन की शिकायत पर कुंडवा चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों ने पुलिस से उलझने की कोशिश की है. वीडियो में स्थानीय लोग पुलिस पर पत्थर फेकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks