Bihar Crime:परिवहन विभाग में हड़कंप, डीटीओ की गाड़ी से अवैध वसूली का वीडियो वायरल
Bihar Crime:बक्सर के अहिरौली मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर एक वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में जिला परिवहन अधिकारी की गाड़ी से ट्रकों को रोककर अवैध वसूली करते हुए दिखाया गया है।
Bihar Crime:बक्सर जिले में परिवहन विभाग की साख पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) की गाड़ी से ट्रक चालकों से कथित रूप से अवैध वसूली की जा रही है। इस घटना ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
22 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे, राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर अहिरौली मोड़ के समीप, उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे एक ट्रक को डीटीओ की गाड़ी ने रोका। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि डीटीओ की गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर ट्रक चालक से पैसे ले रहा है। इस घटना को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि, "ऐसी कोई भी गतिविधि प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
यह घटना एक बार फिर सुशासन की बातों को चुनौती देती है। परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों को यह वीडियो और मजबूत करता है। इससे पहले भी विभाग के कई कर्मचारी वसूली के आरोपों में फंस चुके हैं।
रिपोर्ट_संदीप वर्मा