Bihar News - मधेपुरा में शख्स की हत्या के बाद लोगों ने किया जमकर हुआ बवाल, एक साल पहले बेटे की हुई थी हत्या

Bihar News - मधेपुरा जिले के आलम नगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गाँव मे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को आलम नगर कारामा पथ को जाम कर दिया ।

बेटे के बाद पिता की हत्या

Bihar News -  मधेपुरा जिले के आलम नगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गाँव मे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृत व्यक्ति की पहचान रामचंद्र मेहता के रूप में हुई हैं। जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीथ थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर मधेपुरा सदर हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को आलम नगर कारामा पथ को जाम कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। जिसके बाद इस जाम की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। 

जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मृतक की परिजनों को 24 घंटे के अंदर आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद और लोगों को समझा बुझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2023 मृतक के एक पुत्र की हत्या ग्रामीणों व पंचों के सामने ही लोहे की धारदार हथियार से कर दी गई थी।

मधेपुरा से देवकांत झा की रिपोर्ट  

Editor's Picks