Bihar News: पेशकार की चाकू मारकर बैरहमी से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोर्ट के पेशकार की चाकू मारकर बैरहमी से हत्या कर दी गई। घटना शहर के सहायक खजांची थाना अंतर्गत डीएसए ग्राउंड के पास की है ।
Bihar Crime: पूर्णिया में कोर्ट के पेशकार की चाकू मारकर बैरहमी से हत्या कर दी गई। घटना शहर के सहायक खजांची थाना अंतर्गत डीएसए ग्राउंड के पास की है । हत्या का आरोप मृतक के दोनों साला पर लगा है। घटना के बाबत मृतक पेशकार गौरव कुमार के मामा दिलीप गुप्ता ने कहा कि गौरव रात में डीएसए ग्राउंड काली मेला गया था। वही एक मित्र के पास बैठा था। तभी उनका दो साल ज्योतिष और रवि कुमार आया और बहस करने लगा।
फिर दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ करीब 12 वार किया और चाकू मार कर गौरव की हत्या कर दी । 1 मई 2024 को गौरव की पत्नी प्रियंका कुमारी का ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला था । इसके बाद उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। इसको लेकर भी वे लोग काफी आक्रोशित था। इसलिए आक्रोश में दोनों साला ने मिलकर अपने जीजा गौरव की बेरहमी से हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना प्रभारी शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है ।उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है ।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट- अंकित कुमार