Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करी का अजब-गजब खेला, तरकीब देख पुलिस के उड़े होश, सीवान छपरा में जहरीली शराब से जुड़े तार

Bihar Crime News:मोतिहारी में एक बड़ी शराब तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। उत्पाद थाना पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5000 लीटर स्प्रिट के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया

शराब तस्करी का अजब-गजब खेला
शराब तस्करी का अजब-गजब खेला- फोटो : Reporter

 Bihar Crime News: मोतिहारी में एक बड़ी शराब तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। उत्पाद थाना पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5000 लीटर स्प्रिट के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 

मोतिहारी में सदर उत्पाद थाना पुलिस और जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सदर उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर  ट्रांसपोर्ट से शराब बनाने के लिए स्प्रिट के कारोबार का बड़ा खुलासा किया है।उत्पाद और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए 5000 लीटर (सुसब )स्प्रिट और 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है।वही एक पिकआप भी जप्त किया है।वहीं  उत्पाद पुलिस व जिला पुलिस बड़ी मात्रा में स्प्रिट जपत कर अग्रतर करवाई में जुटी है।वही उत्पाद सूत्रों की माने तो इसी प्रकार के  स्प्रिट से छपरा ,सिवान ,गोपालगंज में बड़ी घटना होने की बात कही जा रही है।सदर उत्पाद थाना पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने के पहले कार्रवाई किया गया है।सदर उत्पाद थाना पुलिस  और जिला पुलिस ने तुरकौलिया बैरिया तीन मोहानी व रक्सौल में करवाई किया है।

मोतिहारी सदर उत्पाद थाना पुलिस व जिला पुलिस ने गुप्त सूचना पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के  बैरिया तीन मोहानी के पास से पिकआप पर लोड कर शराब तस्करों के पास जा रहे 1000 लीटर सुसब (स्प्रिट) को जप्त किया है।वही उत्पाद थाना पुलिस ने पिकआप चालक सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराब तस्कर के निशानदेही पर रक्सौल थाना पुलिस और उत्पाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए   आईटी रोड लाइन इंडिया ट्रांसपोर्ट से 4000 हज़ार लीटर स्प्रिट के साथ ट्रांसपोर्ट मैनेजर सहित 5 को गिरफ्तार किया है।उत्पाद पुलिस व जिला पुलिस  ट्रांसपोर्ट से शराब तस्करी की कारोबार के खुलासा में जुटी है।गिरफ्तार तस्करों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार,उत्तरप्रदेश के शिवाजी सिंह,हरैया थाना क्षेत्र के मनोज कुमार कुशवाहा,संतोष कुमार ,सुगौली थाना क्षेत्र के उदेश कुमार और तुरकौलिया थाना क्षेत्र के अर्जुन कुमार के रूप में किया गया।वही गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा किया है।पुलिस गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर शराब माफियाओ की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी है।वही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि  ट्रांसपोर्ट से शराब तस्करी के जांच के लिए सदर डीएसपी और रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।इसमे जिला टेक्निकल सेल को भी लगाया गया है।एसआईटी केमिकल ट्रांसपोर्ट की सूची बनाकर स्प्रिट सप्लाई की जांच कर सख्त कार्रवाई करेगी।

छापेमारी टीम में मोतिहारी सदर उत्पाद थाना अध्यक्ष दीपक कुमार,सुब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,उदय कुमार सहित जिला पुलिस के रक्सौल ,हरैया सहित थाना पुलिस शामिल थे।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks