Bihar News : डेढ़ लाख रुपए लूटपाट की घटना का 5 घंटे में हुआ खुलासा, लखीसराय पुलिस के समक्ष आरोपियों का चौंकाने वाला खुलासा

लूटपाट की एक घटना को लखीसराय पुलिस ने रिकॉर्ड समय में निपटाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने और लूटी गई रकम को बरामद करने में सफलता पाई है. वहीं इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Lakhisarai police
Lakhisarai police/ Lakhisarai SP- फोटो : Social Media

Bihar News : लूटपाट की एक घटना को लखीसराय पुलिस ने रिकॉर्ड समय में निपटाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने और लूटी गई रकम को बरामद करने में सफलता पाई है. लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि  8 दिसम्बर यानी रविवार को  सुबह करीब 7:40 बजे पूर्वाहन में पिपरिया थानान्तर्गत ग्राम रामचन्द्रपुर पुल के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति के द्वारा टेम्पु रोककर डरा धमकाकर डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपए छीन लिए गये. इसकी सूचना विशाल कुमार के द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया। 


लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने घटना के उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय के नेतृत्व में तकनीकी शाखा, लखीसराय एवं मिधरियों थाना के पुलिस पदाधिकारी का टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा 05  घण्टे के अन्दर ही तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुंगेर जिले के कासिमबाजार थाना के खीजाबहार वार्ड नं0-37 निवासी विकास यादव के पुत्र  विशाल कुमार उर्फ चुनचुन से कड़ी पूछताछ की गई. 


पूछताछ के क्रम में विशाल कुमार उर्फ चुनमुन के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि अपने मालिक वादी मनोज कुमार द्वारा दिये गये 1,50,000/-रु० को गबन करने के उ‌द्देश्य से एक साजिश के तहत अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रूपया छीन लेने की बात कही गयी है.  लूटपाट होने की यह घटना विशाल कुमार के द्वारा ही कारित की गई है. 


पुलिस ने विशाल कुमार की निशानदेही पर मुंगेर से उसके मित्र के पास से 1,49,800/-रु०बरामद किया. साथ ही एक स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया. पूरे मामले के खुलासा मात्र 5 घंटे में हो गया.  


लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Editor's Picks