BIHAR CRIME - चोरों ने ज्वेलरी दुकान को किया खाली, शटर तोड़कर 12 लाख के सामान पर किया हाथ साफ
BIHAR CRIME - चोरों ने ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लगभग 12लाख की गहनों और पेंटस पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
HAJIPUR - वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर रोड स्थिति एक ज्वेलरी दुकान की शटर काटकर आधे दर्जन चोरों ने पूरा दुकान खाली कर दिया है। सोने चांदी की सारे कीमती जेवरात और दुकान में रखे नगदी की सेंधमारी कर चोरी कर लिया गया है। इधर घटना के बाद थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके से पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
शिव ज्वेलरी दुकानदार प्रभाकर कुमार ने बताया कि प्रति दिन के तरह दुकान बंद कर घर गए हुए थे। जब दुकान आए तो देखें कि शटर कटा हुआ था और जब अंदर प्रवेश किए तो लॉकअप का दरवाजा टूटा हुआ था और उसमें रखा सोने चांदी के सभी जेवरात गायब थे।
उन्होंने बताया कि सोना का आभूषण-150 ग्राम जिसका किमत लगभग 10 लाख रुपए और चाँदी का आभूषण करीब 10 kg जिसका कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। जबकि एशियन कंपनी का पेंट लगभग 4 लाख रुपए का है। इसके अलावा चोरों ने सीसीटीवी का हार्डडिक्स भी लेकर भाग गया है।
इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोने दुकान में चोरी की घटना प्रतिवेदन हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिषभ की रिपोर्ट