BIHAR NEWS - बाइक की डिक्की से उच्चकों ने गायब कर दिया रुपयों का पैकेट, देखता रह गया बाइक मालिक
BIHAR NEWS - बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने रुपयों का पैकेट गायब कर दिया। इस दौरान बाइक मालिक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
HAJIPUR - जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार से उचक्कों ने डिक्की में रखें ₹9000 चोरी कर लिए। वहीं चोरी की पूरी वारदात आसपास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार ने नगर थाने को लिखित आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में जुट गई है।
दिए गए आवेदन में सत्येंद्र कुमार ने बताया है कि मैं अपनी मां को लेकर बाइक से हाजीपुर के सिनेमा रोड एसबीआई के शाखा में आया था जहां से मां ने पेंशन के ₹9000 निकले थे। जिसके बाद राशन का कुछ सामान लेने के लिए गुदरी बाजार गए थे। तभी किराना दुकान के सामने बाइक लगाकर सामान लेने गए। मा बाइक के पास ही खड़ी थी कुछ देर के लिए मापीछे घूमी उतने ही देर में डिक्की में रखे पैसे लेकर भाग गया।
सीसीटीवी में दिख रहा है कि पहले एक आदमी आता है और गाड़ी के पास खड़ा हो जाता है। जैसे ही बुजुर्ग गाड़ी के पास से हटती है। वैसे ही वह डिक्की खोलना है और पैसे लेकर मौके से फरार हो जाता है। आवेदन प्राप्त होते ही नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोर की पहचान करने में लगी है।