Bihar News: बड़ी बहन की शादी से पहले गायब हो गई छोटी बहन, अपहरण की आशंका, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Bihar News: मुजफ्फरपुर से बड़ी बहन के शादी से पहले अचानक कोचिंग जाने के दौरान छोटी बहन गायब हुई. कथित अपहरण से परिजनों के बीच हड़कंप मच गया है.
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के पानापुर करियात थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 18 अक्टूबर को लड़की कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने लड़की की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आशंका जताई जा रही है कि लड़की का अपहरण किया गया है।
परिजनों ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ युवकों ने उनकी बेटी का अपहरण किया है। लड़की की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और छोटी बहन की शादी 17 नवंबर को होनी है। ऐसे में इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।
पानापुर करियात थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही लड़की को ढूंढ निकालने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट-मणिभूषण सिंह