Bihar News: जमुई में युवक के साथ बर्बरता,पुलिस ने किया रेस्क्यू, सड़क दुर्घटना में एक मौत से मचा हड़कंप
जमुई में अपराधियों ने युवक को बांधकर पिटाई कर दी। युवक पूरी रात घायल अवस्था में जंगल में पड़ा रहा। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. वहीं सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Bihar News: पटेस जंगल से पुलिस ने हाथ- पैर बंधे एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बरामद किया है। घायल व्यक्ति की पहचान बच्चू यादव के रूप की गई है जो कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के धरवा गांव का रहने वाला है। घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति देखते हुए पुलिस द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां व्यक्ति की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है।
जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पटेस जंगल से बरामद बच्चू के परिवार वालों को जानकारी पुलिस ने दी। इस बाबत लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पटेस जंगल में पड़ा हुआ है। जिसके बाद लक्ष्मीपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
वहीं जमुई में एक दर्दनाक वाक्या हुआ है. सिकंदरा नवादा रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के समीप बजे एक व्यक्ति को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सिकंदरा निवासी 50 वर्षीय महेंद्र गुप्ता उर्फ टेनी के रूप में की गई है। पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक सिकंदरा चौक पर ही वर्षो से दुकानों में मजदूरी कर अपना घर चलाया करता था।
जमुई से प्रवीण दुबे के साथ सुमित सिंह की रिपोर्ट