Crime In Bihar: पटाखा खरीदारी के दौरान हुआ विवाद, तीन को चाकू मार कर दिया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार
नवादा में तीन युवक को चाकू मार कर जख्मी किया गया है। जहां जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में तीनों युवक को भर्ती कराया गया।
Crime In Bihar: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के फरहा गांव में तीन युवक को चाकू मार कर जख्मी किया गया है। जहां जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में तीनों युवक को भर्ती कराया गया। मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि पटाखा की खरीदारी को लेकर विवाद हुई थी। और मारपीट के दौरान तीन युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है।
चाकू मारने की घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार के द्वारा चाकू मारने वाला आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. और मामला को शांत कराया गया है.चाकूबाजी की यह घटना फरहा स्थित पुस्तकालय गली के समीप हुई है।जहाँ घायल की पहचान फरहा गांव निवासी जगदीश चौधरी का पुत्र सचिन उर्फ सेरू के रूप में किया गया है जो गंभीर रूप से जख़्मी है।वही राहुल और मंजीत मामूली रूप से जख़्मी हुए है।वही मारने वाले युवक की पहचान फेकू मियां का बेटा है।
दिवाली की रात सभी पटाखा खरीदने जा रहे थे।उसी दौरान सभी मे कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक जा पहुँची।जख़्मी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज किया गया।वही गंभीर रूप से जख़्मी युवक को रेफर कर दिया गया हैं।वही इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है।
रिपोर्ट- अमन कुमार