Crime in Bihar: सीएम के गृह जिले में नहीं बंद हो पा रहा हर्ष फायरिंग का चलन, बारात में फिर गरजी बंदूक, गोली लगने से युवक की मौत

सीएम के गृह जिला नालंदा जिले में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सारे थाना क्षेत्र में जयमाला और समधी मिलन के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई ।

bihar News
नहीं थम रहा हर्ष फायरिंग का चलन- फोटो : Reporter

Crime in Bihar: बिहार में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला राज्य के नालंदा जिले का है जहां हर्ष फायरिंग ने शादी के माहौल को मातम में बदल दिया। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।  घटना नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव का है. जहां शादी समारोह में जयमाला और समधी मिलन के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई । 

मृतक बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी रामशरण यादव का 27 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार है। 

परिजनों ने बताया कि बरहोग गांव के ज्वाला महतो के पुत्र शंकर कुमार की शादी का बारात बुधवार की देर  नेरुत गांव गई थी। बारात में त्रिलोकी कुमार भी शादी में शामिल हुआ था।

जयमाला के दौरान कुछ युवकों ने कट्टा से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा इसी दौरान मंडप के पास खड़े त्रिलोक कुमार के पीठ में  गोली लग गई ।

गोली लगने पर युवक को आनन फानन में इलाज के लिए बिहार शरीफ निजी क्लीनिक में लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

युवक की मौत के बाद परिजन शव गांव लेकर चले गए । युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी । पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी। 

सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है घटना में शामिल आरोपी की पहचान की जा रही है । हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत बताई जा रही है । 

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks