Crime News: शराब पार्टी के बाद खौफनाक वारदात, 7 टुकड़ों में कटा मिला शव, भीषण हत्या से स्तब्ध लोग

पुलिस को सूचना मिली थी कि चार प्लास्टिक की बैग लावारिश पड़े हैं। इन बैगों को खोलने पर पुलिस को सड़ी-गली अवस्था में दो हाथ और एक सिर मिला। जांच में पता चला कि मृतक लगभग 30 से 35 वर्ष का पुरुष था, जिसके दाहिने हाथ पर 'आरए' टैटू था।

शराब पार्टी के बाद खौफनाक वारदात
शराब पार्टी के बाद खौफनाक वारदात- फोटो : symbolic

Bihar News: एक दिल दहला देने वाली घटना में  एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और उसकी लाश को सात टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मुम्बई पुलिस को 10 नवंबर को सूचना मिली थी कि गोराई बीच के पास झाड़ियों में चार प्लास्टिक की बैग मिले हैं। इन बैगों को खोलने पर पुलिस को सड़ी-गली अवस्था में दो हाथ और एक सिर मिला। जांच में पता चला कि मृतक लगभग 30 से 35 वर्ष का पुरुष था, जिसके दाहिने हाथ पर 'आरए' टैटू था।

पुलिस ने मृतक की पहचान की और भायंदर पुलिस की मदद से हत्या के आरोपी मोहम्मद सत्तार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद सत्तार ने पूछताछ में बताया कि उसने 31 अक्टूबर को मृतक को शराब पिलाई थी और फिर उसकी हत्या कर दी थी। उसने लाश को सात टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक की बैग में रखकर गोराई जंगल में फेंक दिया था।

आरोपी मोहम्मद सत्तार और मृतक दोनों बिहार के रहने वाले थे और मृतक पुणे में मजदूरी करता था। पुलिस अभी भी हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Editor's Picks