Bihar Bus Stand Fraud: बिहार में एक बस स्टैंड की फर्जी जमाबंदी में DM ने राजस्व कर्मचारी पर कर दी सख्त कार्रवाई,FIR दर्ज करने का आदेश
राजेंद्र नगर बस स्टैंड की भूमि पर फर्जी जमाबंदी का मामला बिहार प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
Bihar Bus Stand Fraud: राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन पर फर्जी जमाबंदी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने तत्कालीन राजस्व कर्मचारी मोहम्मद शाहिद हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। आरोपित कर्मचारी वर्तमान में फुलवरिया में तैनात है। सीओ सदर को मामले में कांड दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
फर्जीवाड़े में अन्य अधिकारियों की संलिप्तता
इस मामले में पहले ही सदर अंचल के सीओ मोहम्मद गुलाम सरवर, सीआई जटाशंकर प्रसाद, और राजस्व कर्मचारी दिनेश मिश्र के खिलाफ कांड दर्ज हो चुका है। साथ ही, दिनेश मिश्र की संविदा रद्द कर दी गई है।
कार्रवाई का आधार: निगरानी कोषांग की रिपोर्ट
यह कार्रवाई जिला निगरानी कोषांग के एडीएम मोहम्मद शादुल हसन की रिपोर्ट के आधार पर की गई।एडीएम ने अपनी जांच में पुष्टि की कि राजस्व कर्मचारी मोहम्मद शाहिद हुसैन फर्जी जमाबंदी में संलिप्त थे। डीएम ने 30 दिसंबर तक संबंधित आरोप पत्र (प्रपत्र "क") उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
फर्जी जमाबंदी का मामला
राजेंद्र नगर बस स्टैंड की भूमि पर जमाबंदी संख्या 792 को कुट रचना (फर्जी तरीके से) करके भू-माफियाओं के नाम पर दर्ज किया गया। निलंबित सीओ मोहम्मद गुलाम सरवर ने इस फर्जीवाड़े की सूचना दी थी।उनके अनुरोध पर मामले की जांच के लिए नोडल पदाधिकारी और जिला निगरानी कोषांग-सह-एडीएम को नियुक्त किया गया। रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद डीएम ने कठोर कदम उठाए।
जांच के बाद क्या हुआ?
आरोपित मोहम्मद शाहिद हुसैन से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। डीएम के निर्देश पर अब पुलिस इस मामले में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
पहले भी दर्ज हो चुका है मामला
10 सितंबर को राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी का मामला प्रकाश में आया।
एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने जांच के बाद फर्जीवाड़ा सामने लाया।डीएम के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने नगर थाने में कांड संख्या 673/24 दर्ज कराया।
फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की बेचैनी बढ़ी
डीएम के ताजा आदेश और कड़ी कार्रवाई से इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। पुलिस अब आरोपितों के खिलाफ कांड पंजीकृत कर जांच शुरू करेगी।