BIHAR CRIME - पुलिस ने दर्जनों शराब और ताड़ी की भट्ठी और हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को किया नष्ट, धंधबाजों में मचा हड़कंप
BIHAR CRIME - मुजुफ्फरपुर में अवैध शराब के धंधा करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में एक दर्जन के करीब शराब भट्ठियों को नष्ट किया है। हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
MUZAFFARPUR - मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्र में एक बार फिर की गई अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने अवैध रूप से दर्जनों शराब और ताड़ी की भट्ठी और हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब को विनष्ट कर दिया गया है हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
पहली कार्रवाई मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी थाना क्षेत्र के ताजपुर महादलित टोला में की गई, जहां जहा राजेपुर ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण कर लोगों के बीच परोसा जाता है वही सूचना के आलोक में राजेपुर ओपी थाना प्रभारी राधे श्याम दल बल के साथ थाना क्षेत्र के ताजपुर महादलित टोला में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे 5 शराब के भट्टी को ध्वस्त कर दिया। छापेमारी के दौरान तकरीबन 1500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को भी पुलिस टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया। हालांकी छापेमारी की भनक लगते ही सभी शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आगे कि कारवाई में जुट गई है
वहीं दूसरी कार्रवाई जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में मनियारी थाना की पुलिस द्वारा की गई जहां थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर आधा दर्जन अवैध देशी शराब और ताड़ी के भट्ठी को ध्वस्त किया गया तो वहीं हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब शराब को भी विनष्ट किया गया हालाकी छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारीयो के बीच हड़कंप मची रही
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा