drowned in the canal- छठी मइया को अर्घ्य देने नहर में उतरे दो भाईयों की डूबने से हुई मौत, त्योहार की खुशियां मना रहे परिवार में पसरा मातम

drowned in the canal- छठी मइया को अर्घ्य देने नहर में उतरे दो भाईयों की डूबने से हुई मौत, त्योहार की खुशियां मना रहे परिवार में पसरा मातम
नहर में डूबे दो छठ व्रती भाई।- फोटो : रंजन कुमार

DEHRI ON SONE - खबर रोहतास जिला से है। जहां भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में नहर में छठ व्रत करने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों ही युवक आपस में ममेरा फुफेरा भाई थे तथा दोनों युवक इस बार छठ व्रत किए हुए थे। मृतक 18 साल का अभिषेक कुमार तुर्की गांव का रहने वाला था। जबकि 17 साल का आयुष कुमार पिपरा गांव का ही था। 

परिजनों ने बताया कि दोनों इस बार छठ व्रत के उपवास में थे तथा आज सूर्य को अर्थ देने पिपरा गांव के नहर में पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए। जिस कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। छठ व्रत का उत्साह देखते ही देखते मातम में बदल गया। दोनों युवकों के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है। 

बता दें कि रोहतास जिला में दो जगह डूबने की घटना हुई। पहली घटना तिलौथू में हुई, जिसमें सोन नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डूब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। जबकि दो की तलाश जारी है। वही दो युवको को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है। इस प्रकार छठ के अर्ध के पहले दिन रोहतास जिला में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, एवं दो की तलाश जारी है। 

रिपोर्ट - रंजन कुमार


Editor's Picks