पुलिस विभाग में शर्मनाक हरकत, दारोगा की गंदी हरकतों से परेशान होकर महिला सिपाही ने की आत्महत्या, पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

GAYA CRIME - पुलिस लाइन में महिला सिपाही विभा की मौत के मामले में पिता ने बांकेबाजार के दारोगा के खिलाफ केस किया है। आरोप है कि दारोगा की गंदी हरकतों से महिला सिपाही परेशान थी, जबकि वह उसे लगातार धमकी दे रहा था।

 पुलिस विभाग में शर्मनाक हरकत, दारोगा की गंदी हरकतों से परेशान होकर महिला सिपाही ने की आत्महत्या, पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

GAYA - गया पुलिस लाइन के बैरक में महिला सिपाही विभा कुमारी के सुसाइड केस में बांके बाजार थाने में पोस्टेड एक दारोगा की भूमिका सामने आई है। जिसके बाद पिता की शिकायत पर दारोगा के खिलाफ हत्या और धमकी का केस शहर के रामपुर थाने किया गया है। आरोपी दारोगा का नाम शिवम बताया जा रहा है। 

एक साल पहले दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज

जानकारी के अनुसार उक्त दारोगा के खिलाफ विभा ने एक वर्ष पूर्व छेड़छाड़ का केस खिजरसराय थाने में दर्ज कराया था। उस मामले में प्रोसिडिंग चल रही थी। उस समय कांस्टेबल विभा और दारोगा शिवम खिजरसराय थाने में तैनात थे। प्रोसिडिंग अंतिम स्टेज में था। इसी बीच विभा कुमारी ने आत्महत्या कर ली। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतका के पिता फागू प्रसाद ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी, विभा कुमारी कुछ समय से पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थी। आरोप है कि दारोगा शिवम कुमार उसे लगातार परेशान कर रहे थे। शिवम कुमार ने उनकी बेटी को कई बार धमकाया, उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने की भी कोशिश की और बात नहीं मानने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

केस वापस लेने के लिए बना रहा था दबाव

फागू प्रसाद ने बताया कि विभा कुमारी ने इन परेशानियों के बारे में बताया था। उसने कहा था कि दरोगा शिवम कुमार ने दर्ज शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर कर रखा था और जब विभा ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उसे धमकी दी गई कि उसे किसी भी हालत में जिले से बाहर करवा दिया जाएगा।

अधिकारियों से नहीं मिली मदद

पिता ने बताया कि मामले में उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों को सूचित कर शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब बेटी की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने शिवम कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

इधर रामपुर थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks