GAYA CRIME NEWS : गया पुलिस ने 10 सालों से फरार कुख्यात नक्सली कपिल पासवान को किया गिरफ्तार, एयरटेल का टावर उड़ाने सहित दर्ज हैं मामले

कुख्यात नक्सली कपिल पासवान गिरफ्तार

GAYA : नक्सलियों के पूर्ण रूपेण उन्मूलन के लिए फरार नक्सलियों की टोह में लगी जिला पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस को लगभग 10 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली कपिल पासवान को डुमरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बस स्टैंड के पास दिखे जाने की सूचना मिली। 

सूचना के आधार पर उसे घेर लिया गया। हालाँकि नक्सली कपिल पासवान ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने 2014 में डुमरिया में एयरटेल का टावर बम से उड़ा दिया था। 

उसके विरुद्ध इमामगंज थाने में भी कई नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि नक्सली कपिल पासवान के गिरफ्तार होने से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगेगी। फिलहाल पुलिस नक्सली की गिरफ़्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है। 

गया से मनोज की रिपोर्ट 

Editor's Picks