Gopalganj Crime News - गोपालगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने लैब टेक्नीशियन को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Gopalganj Crime News - गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के पास बाइक सवार बदमाशो ने एक लैब टेक्नीशियन को गोली मार दी । गोली लगने से लैब टेक्नीशियन बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर

लैब टेक्नीशियन को मारी गोली
लैब टेक्नीशियन को मारी गोली- फोटो : मन्नान अहमद

Gopalganj Crime News -  जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के पास बाइक सवार बदमाशो ने एक लैब टेक्नीशियन को गोली मार दी और मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। वही गोली लगने से लैब टेक्नीशियन बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा रोड भगवानपुर गांव निवासी रमेश यादव के बेटा राजीव कुमार के रूप में की गई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार रोज की तरह अपने घर से बाइक पर सवार होकर मीरगंज स्थित लैब सेंटर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में हरखौली गांव के पास पहले से ही घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने जैसे ही उसे देखा वैसे ही उसपर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके सिर में लग गयी है। जिससे मौके पर ही बेहोश होकर राजीव कुमार गिर पड़े। 

जबकि इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने उन्हें मरा समझकर छोड़ दिया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फिलहाल घटना की वजह के बारे में अभी तक  खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि एक बाइक सवार युवक को बाइक सवार बदमाशो द्वारा गोली मारी गई है। पुलिस पूरे मामले की अपने स्तर से जांच में जुट गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

गोपालगंज से मन्नान अहमद की रिपोर्ट 

Editor's Picks