hajipur crime - छठ घाट बनाने गंगा नदी गए बच्चे के साथ हुआ हादसा, पैर फिसलने से नदी की गहराई में डूबने से हुई मौत, परिवार में मातम
hajipur crime - छठ पूजा के लिए गंगा नदी किनारे घाट बनाने गए 13 साल के बच्चे की नदी में डूब गया। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घाट पर खतरनाक जगहों की बेरिकेडिंग नहीं किए जाने के लोगों ने जमाकर हंगामा किया।
HAJIPUR - देशराजपुर वार्ड संख्या 20 जहाज घाट पर छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से बच्चे की हुई मौत,लोगों ने किया हंगामा।वैशाली जिले के महनार नगर परिषद क्षेत्र के देशराजपुर वार्ड संख्या 20 एस्थित जहाज घाट के समीप छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गईं। मृतक की पहचान देशराजपुर वार्ड संख्या 21 निवासी संजय सिंह का 13 वर्षीय पुत्र पिंकेश कुमार बताया गया।
घटना को लेकर मृतक के चाचा ने बताया कि पिंकेश कुमार कुछ बच्चों के साथ छठ घाट बनाने गया था इसी दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया और डूब गया घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई जिसके बाद उसे पानी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में लाया गया जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव ले जाने के नहीं मिला एंबुलेंस, लोगों ने किया हंगामा
वहीं घटना की सूचना के बाद काफी संख्या ग्रामीण महनार हॉस्पिटल पंहुचे और शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग एवं खतरनाक घाट पर नगर परिषद द्वार बेरिकेडिंग नहीं करने से नाराज लोगों ने शव को हॉस्पिटल के सामने सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना के बाद पंहुचे थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह, वार्ड पार्षद विरजु सिंह, जदयू नेता संजय सिंह द्वारा किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।