HAJIPUR CRIME - बाइक से जा रहे युवक को तेज रफ्तार मैजिक वैन ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
HAJIPUR - महुआ थाना क्षेत्र के हाजीपुर महुआ मार्ग स्थित बिरना लखनसेन चौक के पास अनियंत्रित मैजिक वैन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक सराय थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अशोक शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र अभिनव राज उर्फ अंशु बताया गया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार सराय थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अभिनव राज उर्फ अंशु बाइक से बिरना लखनसेन चौक आया था. चौक से लौटने के दौरान महुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक वैन ने उसकी बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने खदेड़ कर मैजिक वैन को पकड़ लिया. हालांकि चालक मौके से भागने में सफल हो गया.
वहीं मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों से मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई में बड़ा था. वह पुट्टी कंपनी में मार्केटिंग हेड का काम करता था. उसके मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.