HAJIPUR CRIME - भतीजे के साथ जा रही महिला से हुई लूट, हवाई फायरिंग करते आए बदमाशों ने छीन लिया लाखों रुपए की सोने की चेन
HAJIPUR CRIME - वैशाली जिले के लालगंज में दिनदहाड़े महिला से अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर सोने की चेन लूट ली और फायरिंग करते हुए भाग गए। इस दौरान गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन लुटेरों को पकड़ा नहीं जा सका।
HAJIPUR - लालगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर एक महिला से सोने की चैन लुट लिया और मौके फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची डायल 112 की पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।
घटना लालगंज थाना क्षेत्र के लंगड़ी पाकड़ से दाउदनगर मुख्य मार्ग के नाग नागिन स्थान के पास सराय प्रबोधि से रेवा जा रहे एक महिला तथा मोटरसाइकिल चला रहे उसके भतीजे को दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया तथा पिस्टल के बल पर महिला के गले की चेन लूट लिया तथा हवाई फायरिंग भी की जिससे महिला तथा उक्त युवक डर गया। वहीं सोने की चेन लूटकर अपराधी दाउदनगर की तरफ भाग निकले।
गोली चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं सड़क से जा रहे राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई जिसके बाद उक्त घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच एक खोखा बरामद किया तथा पीड़ित व्यक्ति को लालगंज थाना पर लिखित आवेदन देने के लिए अपने साथ ले गई है। वहीं पुलिस उक्त मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार