HAJIPUR CRIME - यात्रियों से भरे ऑटो में तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में ऑटो में बैठे आठ लोग गंभीर रूप से घायल
HAJIPUR : वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत कुंवारी चौक के निकट पिकअप और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार चालक समेत 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप को जब्त कर लिया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को पटना रेफर किया गया। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चक सिकंदर निवासी चालक संजीव कुमार चक सिकंदर से करीब आठ व्यक्ति को टेंपो पर सवार करके हाजीपुर लेकर आ रहे थे। इसी दौरान कुंवारी चौक के निकट अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मार दिया। जिसमें टेंपो चालक समेत आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में आशियाना परवीन, अजय खान,जाहिद खान समेत आठ व्यक्ति बताए गए हैं। सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज करने के पश्चात कई घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।
घटना के संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र में टेंपो और पिकअप की टक्कर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदस्य अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल से पिकअप जप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है