HAJIPUR CRIME - तीन पिकअप और एक ट्रक में भरकर लाए थे शराब की खेप, बिहार की सीमाओं पर निगरानी के दावों की खुली पोल
HAJIPUR CRIME – पातेपुर में पुलिस ने विदेशी शराब लोडेड तीन पिकअप और एक ट्रक को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन चालकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक चालक फरार हो गया। जब्त शराब की कीमत 30 लाख बताई गई है।
HAJIPUR -पातेपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के टेकनारीचौक से उत्तर आम के बगीचे में छापेमारी कर 350 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक ट्रक, तीन पिकअप को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन चालक को गिरफ्तार किया है। जबकि तस्कर भागने में सफल रहा है। जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई गई है।
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि पातेपुर थाना क्षेत्र के टेकनारीचौक से उत्तर एक आम के बगीचे में डिलीवरी के लिए अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शराब बरामद को लेकर अपना जाल बिछाया शुरू किया। जैसे ही पुलिस को पता चला कि शराब की खेप ऊतक स्थल पर डिलीवरी के लिए एक बड़े ट्रक से पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा ऊतक बगीचे की घेराबंदी की गई तो देखा गया कि एक बड़े ट्रक से शराब पिकअप उतारी जा रही है। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने पीछा कर तीन चालक को गिरफ्तार कर लिया एवं मौके से अंग्रेजी शराब लोड एक ट्रक एवं तीन पिकअप को जब्त कर थाने लाकर शराब के कार्टन की गिनती की गई तो 350 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों चालक सहित तस्कर गाड़ी मालिक सहित 15 लोगों के विरुद्ध नाम दर्ज प्राथमिक दर्ज की गई है।
गिरफ्तार ट्रक चालक राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के आजमनगर नेत्ररट गांव निवासी केसु राम के पुत्र तुलसीराम एवं पिकअप चालक सरमस्तीपुर जिले के हलाई ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी विजय राय का पुत्र सचिन कुमार हरलोचपुर थाना क्षेत्र के मौदहचतुर गांव निवास सूरज सिंह का पुत्र सुनील कुमार को पुलिस ने न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है। बचे हुए अन्य शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारीकररहीहै
कैसे पहुंचा वैशाली
बिहार में पुलिस और उत्पाद विभाग यह दावा कर रही है कि सीमाओं से शराब की डिलीवरी रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। लेकिन इसके बावजूद आराम से सारे नाकाओं को पारकर आराम से शराब बिहार के हर कोने में पहुंच रही है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार