HAJIPUR CRIME - लूट की योजना बनाते चार बदमाशों को देसी-विदेशी हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, बैंक लूट सहित कई कांडों को दे चुके हैं अंजाम

HAJIPUR CRIME - घर में लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इस दौरान उनके पास से देसी-विदेशी पिस्टल जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी बैंक लूट सहित कई कांडों में शामिल रहे हैं।

HAJIPUR CRIME - लूट की योजना बनाते चार बदमाशों को देसी-विदेशी हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, बैंक लूट सहित कई कांडों को दे चुके हैं अंजाम
गिरफ्तार लुटरों के साथ एसपी।- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - वैशाली जिले के राजापाकड़ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजापाकर दक्षिणी के बनघारा चौक स्थित शिव चंद्र सिंह के मकान के निकट से लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधी को हथियार गोली  के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी। 

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गया बदमाश रोहित कुमार उर्फ पगला बैंक लूट समेत कई कांडों में आरोपित है। रोहित के विरुद्ध वैशाली जिले के देसरी बिदुपुर गंगा ब्रिज कटहरा थाना एवं दरभंगा जिला के बहेरा थाना में कई मामला दर्ज है। विजित कुमार का अपराधिक इतिहास है। 

एसपी ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर को राजापाकड़ थाना पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि शिव चन्द्र सिंह, पिता स्वर्गीय कमल सिंह, ग्राम राजापाकड़ दक्षिणी के बनघाड़ा चौवा चौक स्थित मकान में कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे हुए है। 

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु राजापाकड़ थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की गई तो पुलिस को देखते ही दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया। जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे विजित कुमार, सौरभ कुमार, जयप्रकाश कुमार एवं रोहित कुमार को पकड़ लिया गया। 

पकड़ाये व्यक्ति से तलाशी के क्रम में विजित कुमार के पास कमर में खोसा हुआ एक लोडेड विदेशी पिस्टल, सौरभ कुमार के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी पिस्टल, जयप्रकाश कुमार के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड विदेशी पिस्टल एवं रोहित कुमार के पास से तेज धारदार चाकू एवं पॉकेट से दो कारतूस बरामद की गई। 

गिरफ्तार अपराधकर्मियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगों के द्वारा बताया गया कि धनतेरस एवं दीपावली को देखते हुए लूट की योजना बना रहे थे। वैशाली पुलिस टीम के तहत उक्त अपराधियों को घटना को अंजाम देने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

इस संदर्भ में राजापाकड़ थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किया गया अपराधी रोहित कुमार और विजीत का आपराधिक इतिहास है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks