HAJIPUR CRIME : पिकअप में लूटपाट करते रंगहाथों चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, अपराधियों के पास मिला देसी पिस्टल
HAJIPUR : जिले के जुडावनपुर थाना अंतर्गत डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई की जुडावनपुर थाना अंतर्गत शिवनगर में अपराधियों द्वारा पिकअप लूटा जा रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस और जुडावनपुर थाने की पुलिस को देख कर पिकअप लूट रहे चारों अपराधी बाइक छोड़ कर भागने लगे जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं पिकअप को बरामद कर लिया गया।
पकड़े गए अपराधी जुडावनपुर करारी गांव संतोष कुमार सिंह के पुत्र रूपेश कुमार समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए अपराधी के पास से एक देसी कट्टा एक डमी पिस्टल एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि जुडावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर में चावल और चोकर लदा पिकअप लुट सूचना डायल 112 की पुलिस को मिली डायल 112 की पुलिस द्वारा घटना की जानकारी जुडावनपुर थाना अध्यक्ष को भी दिया गया।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे पिकअप लूट रहे चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा एक डमी पिस्टल एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
REPORT - RISHAV KUMAR