HAJIPUR CRIME - जमीन विवाद में दबंगों ने फौजी के घर में घुसकर की मारपीट, सामानों के साथ किया तोड़फोड़, दो लोग गंभीर रूप से घायल
HAJIPUR - जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के टोक जगन्नाथ वार्ड संख्या 13 में दबंगों द्वारा जमीनी विवाद में एक फौजी के घर पर चढ़कर मारपीट और घर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। 10 से12 की संख्या में पहुंचे दबंगों ने फौजी के घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की। मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घायल रघुनाथ ठाकुर के 65 वर्षीय पुत्र जय मंगल शर्मा और राजदेव शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार बताया गया है। घटना के बाद पीड़ित फौजी विकास कुमार ने बेलसर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है।
9 कट्ठा जमीन का विवाद
फौजी ने लिखित शिकायत में बताया कि बीते 5 तारीख को स्वर्गीय विपिन चंद्र श्रीवास्तव के पुत्र अभिषेक कुमार से 9 कट्ठा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराया हूं। जिस जमीन का खाता संख्या 39 और खेसरा संख्या 228 229 है। इस जमीन को बच्चा राय और अरुण राय अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से जोत रहे थे। जब हमें इस बात की जानकारी हुई तो हम खेत पर गए और उनसे कहा कि हम यह जमीन रजिस्ट्री करा लिए हैं। आप मत जोतिए। इसी पर बच्चा राय और अरुण राय बोले कि तुम चले जाओ हम तुम्हारे घर पर आकर बात करेंगे। सुबह करीब 8:00 8:00 बजे बच्चा राय अरुण राय अपने अन्य साथियों के साथ मेरे घर पर चढ़ गए और गाली गलौज करने लगे।
मेरे द्वारा गाली देने का विरोध करने पर हमारे साथ मारपीट करने लगे इसी बीच अगल-बगल के लोग आ गए और झगड़ा को छुड़ाने लगे एवं बच्चा राय अरुण राय एवं उनके अन्य साथियों को लोगों ने डांट फटकार कर भगा दिया। जाते समय बच्चा राय और अरुण राय धमकी देते हुए कहा कि मैं फिर आज आऊंगा और तुमको सबक सिखा कर रहूंगा।
इसके बाद आज फिर अरुण राय बच्चा राय अपने 15 अन्य साथियों के साथ रॉड, लाठी एवं पिस्तौल लेकर दरवाजे पर चढ़ गए। हत्या करने की नियत से बच्चा राय ने अविनाश कुमार शर्मा को लोहे के रेट से जान मारने की नियत से सर पर जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा अरुण राय एवं आरव कुमार दोनों ने मिल कर जय मंगल शर्मा को रोड डंडे से मार कर जख्मी कर दिया। पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंच बेलसर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
REPORT - RISHAV KUMAR