HAJIPUR CRIME - चार दिन पहले छठ पूजा का सामान लाने गए व्यक्ति की लाश बरामद, साक्ष्य छुपाने के लिए शव पर एसिड डाला

HAJIPUR CRIME - छठ पूजा के लिए सामान लाने गए व्यक्ति का शव चंवर से बरामद किया गया है। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह घर से निकले थे। लेकिन फिर नहीं लौटे। वहीं बताया जा रहा है कि हत्या के बाद उसके शव पर एसिड डाल दिया गया है।

HAJIPUR CRIME - चार दिन पहले छठ पूजा का सामान लाने गए व्यक्ति की लाश बरामद, साक्ष्य छुपाने के लिए शव पर एसिड डाला
छठ का सामान लेने गए व्यक्ति की चार दिन बाद मिली लाश- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत अंतर्गत असमा चंवर में चार दिन से गायब युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। मृतक की पहचान बकाढ गांव निवासी चूल्हाई राय का 45 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। लोगों ने शव मिलने की सूचना पातेपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पातेपुर थाना क्षेत्र के असमा गांव के किसान खेत देखने चंवर की ओर गए थे।  इसी दौरान लोगों की नजर चंवर में पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। शव से दुर्गंध आ रही थी। चंवर में शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह एवं महिषौर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव की छानबीन कर ही रही थी कि चंवर में शव मिलने की जानकारी मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया‌।

चार दिन से लापता था युवक,परिजन कर रहे थे खोजबीन

परिजनों ने बताया कि मृतक युवक प्रवीण कुमार बीते बुधवार की शाम छठ पर्व का समान लाने के लिए मूसापुर चौक गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सगे संबंधियों एवं आसपास के गांव में काफी खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चलने पर गुरुवार को पातेपुर थाना में लिखित आवेदन देकर युवक के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि आवेदन देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की थी। चार दिन बाद चंवर में युवक का शव मिला है।

शव पर एसिड डाल कर पहचान छुपाने का किया गया है प्रयास

स्थानीय लोगों ने बताया कि चंवर में मिले शव देखने से पता चलता है कि कही अन्यत्र जगह से युवक की हत्या करने के बाद शव को चंवर में लाकर फेंका गया है। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने के लिए शव पर एसिड डाल कर पहचान छुपाने के प्रयास किया है।

REPORT - RISHAV KUMAR



Editor's Picks