HAJIPUR CRIME - एनएच पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो देसी कट्टा भी जब्त
HAJIPUR CRIME – जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने एनएच से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी यहां लूटकांड को अंजाम देने के लिए जुटे थे।
HAJIPUR - भगवानपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोढ़ियां चमन NH-22 के छापेमारी कर तीन अपराधी को पकड़ लिया है। जबकि दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि यह सभी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। पकड़े गए रमेश कुमार, कुन्दन कुमार, मनिकांत कुमार उर्फ गणेश के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के अलावा 25 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
एक सप्ताह पहले ट्रक लूट की घटना में थे शामिल
पकड़े गए तीनों अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 20 नवंबर की रात्रि में भगवानपुर थाना क्षेत्र NH-22 से सरिया लोड 01 ट्रक लूट की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर कारित किए थे। इनकी निशानदेही पर घटना में शामिल और अन्य 06 अभियुक्त अश्विनी कुमार, बन्टी प्रसाद, सहजाद आलम, डीएसपी कुमार, छोटे यादव, उपेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एवं साथ ही लूटी गई सरिया व ट्रक का पार्ट पूर्जा (इंजन, चेचिस इत्यादि) को गया जिला से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी भागे हुए अभियुक्त की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भगवानपुर थाने की पुलिस को सूचना मिला था कि कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के गोढ़ियां चमन NH-22 के पास अपराध की योजना बना रहा था। तभी सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने हुए तीन अपराधी को पकड़ लिया गया है। उसके निशानदेही पर लुटा गया सरिया लोड ट्रक का कटा हुआ पार्ट के साथ सरिया बरामद किया गया है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार