HAJIPUR CRIME - दिवाली के दौरान दुकानदारों-व्यापारियों को लूटने के लिए जुटे दो बदमाश धराए, कुछ दिन लूटी गई बाइक भी हुई जब्त

HAJIPUR CRIME - जिले की बराटी थाना में दिवाली के दौरान दुकानों को लूटने की योजना बना रहे दो अपराधियों को देसी कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से कुछ दिन पहले लूटी गई बाइक भी जब्त की गई है।

HAJIPUR CRIME - दिवाली के दौरान दुकानदारों-व्यापारियों को लूटने के लिए जुटे दो बदमाश धराए, कुछ दिन लूटी गई बाइक भी हुई जब्त
वैशाली के बराटी में दो लुटेरे गिरफ्तार। - फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - जिले के बराटी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की बाइक के साथ दो अपराधियों के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, छ: जिन्दा कारतूस, दो चोरी के बाइक एवं दो मोबाइल बरामद किया है।  ये जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया। 

उन्होंने बताया कि  बराटी थाना में अपराधी द्वारा लोमा गांव स्थित ब्रहम स्थान के पास एक व्यक्ति से 3- 4 अपराधियों के द्वारा अपाचे बाइक लूट लिया गया था। जिसमें एक टीम का गठन किया गया।  टीम को गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल कुछ अपराधी दीपावली, धनतेरस पर्व में दुकानदार एवं व्यापारी  से लूटपाट करने के उद्देश्य से लोमा स्थित ब्रहम स्थान के पास इकट्ठा  हुए है। 

पुलिस द्वारा उक्त स्थल की घेराबंदी की गई। पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी अपराधकर्मी भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से दौड़कर पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी सदर थाना क्षेत्र के सुभई गांव निवासी पदारथ राय के पुत्र अमन कुमार एवं बबलू झा के पुत्र राजा कुमार बताया गया है। अन्य अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पुलिस ने गिरफ्तार युवक से एक लोडेड देसी पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल एवं अमन कुमार के पास से एक मोबाइल एवं 1 काला स्पलेण्डर बाइक एवं एक लाल अपाचे बाइक बरामद किया गया। पुलिस ने जब अपराधियों से पूछताछ की तो  बताया गया कि धनतेरस एवं दीपावली पर दुकानदार एवं व्यापारी को रास्ते में लूटने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे।  

अपराधियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को लाल अपाचे मोटरसाइकिल हमलोगों के द्वारा ही  लूटा गया था। भोपाल पिपलानी थाना के  द्वारा  राजा कुमार को सोना लूट कांड में जेल जा चुका है। बरॉटी थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

REPORT - RISHAV KUMAR



Editor's Picks