HAJIPUR CRIME - डीजे बजाने से मना करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, बीच-बचाव करने पहुंचे दो लोगों को मारा चाकू

HAJIPUR CRIME - जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में डीजे बजाने से मना करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, इस दौरान बदमाशों ने दो लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया।

HAJIPUR CRIME - डीजे बजाने से मना करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, बीच-बचाव करने पहुंचे दो लोगों को मारा चाकू
डीजे बजाने से मना करने पर मारा चाकू- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR -  जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव में डीजे  बजाने से मना करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान हुई चाकूबाजी में छुड़वाने गए दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। और घटना की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

इधर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों  की पहचान किरतपुर राजाराम गांव निवासी जगन्नाथ यादव का पुत्र पंकज यादव राम शकल राय के पुत्र शुभम प्रकाश यादव बताया गया। 

इस संबंध में घायल पंकज यादव ने बताया कि छठ घाट पर डीजे बजाने से मना करने पर मारपीट हो रहा था। हम लोग बीच बचाव करने तो हम लोगों पर चाकू से वार कर दिया गया है। हम लोग इलाज करने के लिए सदर अस्पताल आए हैं।  सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। एक व्यक्ति को हाथ में चाकू लगी है तो दूसरे व्यक्ति को पेट में चाकू लगी है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

मामले में भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान चाकू बाजी की भी बात सामने आई है। आवेदन प्राप्त हुआ है मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks