Bihar News : गोपालगंज में भू माफिया ने जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध करने पर की मारपीट, जान मारने की दी जा रही धमकी, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Bihar News : गोपालगंज में भू माफिया के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जमीन पर कब्जा करने के विरोध में एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है...पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के दरगाह स्थित भू माफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने के विरोध करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। वही पीड़ित द्वारा इसको लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। फिलहाल दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
घटना के संदर्भ में पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मोड़ वार्ड नं0-25, निवासी स्व रफीक साईं की पुत्री शाहजहाँ खातून ने बताया कि उसके खतियानी जमीन पर व मकान को अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है। मैं वर्तमान में सिवान जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में अपनी सौहरी शकूनत में रहती हूँ। मेरी पैतृक जमीन को जिसको स्व० हबीब के बेटा मो०- कलीमुल्लाह जो एक भू-माफिया वो असामाजिक वो अपराधिक किस्म के व्यक्ति है।
कहा की इन पर कई किस्न का अपराधिक मुकदमा न्यायालय में लम्बित है। बलपूर्वक पकड़कर उसमें भवन निर्माण करा रहे है। मना करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसको लेकर न्यायालय में भी मुकदमा दायर किया गया था। न्यायालय द्वारा विपक्षी के खिलाफ एकपक्षीय सुनवाई चल रही है। न्यायालय में वाद लम्बित होने के बावजूद न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुये विपक्षी द्वारा बलपूर्वक वो गैर-कानूनी तरीके से भवन निर्माण कराया जा रहा है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट