Crime In Motihari: महिला मुखिया से 10 लाख की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

मोतिहारी में अपराधियों ने फोन कर एक महिला मुखिया से 10 लाख रंगदारी की मांग किया है।रंगदारी नही देने पर अपराधियो ने अंजाम भुगतने की धमकी दिया है।

Extortion demand of Rs 10 lakh from female Mukhya- फोटो : Reporter

Crime In Motihari:  अपराधियों ने एक महिला मुखिया को फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी न देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है, जिससे मुखिया का परिवार भयभीत है। मुखिया ने इस संबंध में चकिया थाना में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना चकिया प्रखंड के मथुरापुर पंचायत की बताई जा रही है।

चकिया थाना क्षेत्र की मुखिया इंदु देवी ने अपने पति के मोबाइल पर आए फोन के माध्यम से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की सूचना दी है। धमकी मिलने के बाद मुखिया का परिवार अत्यंत चिंतित है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।

मुखिया ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग की गई है, उसकी जांच करने पर उसी पंचायत के दो युवकों का नाम सामने आया है। आवेदन प्राप्त होते ही चकिया थाना के अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


रिपोर्ट- हिमांशु कुमार