NALANDA NEWS : नालंदा में बदमाशों ने बुजुर्ग की ईंट से कूचकर की हत्या, शव जलाने का किया कोशिश, इलाके में मचा हड़कंप
NALANDA NEWS : नालंदा में बदमाशों ने बुजुर्ग की ईंट से कुचकर ह्त्या कर दी. इसके बाद शव को जलाने का कोशिश किया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है...पढ़िए आगे
NALANDA : जिले के तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में गुरुवार को बुजुर्ग की ईंट पत्थर से कूच कर हत्या के बाद बदमाशों ने शव को जलाने का प्रयास किया। हालांकि शव पूरी तरह से नहीं जल पाया। मृतका स्वर्गीय बसु महतो की 75 वर्षीय पत्नी सुंदुला देवी है।
मृतका के पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि वह और उसका भाई नए वाले मकान में रहते है। पुराने वाले मकान में उसकी मां रहती थी। गुरुवार को जब मन का हाल-चाल लेने घर पहुंचा तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उसका आरोप है कि जमीनी विवाद में गोतिया के लोगों ने उसकी मां की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया है।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मृतका के पुत्र द्वारा हत्या का आरोप लगा आवेदन दिया गया है। बुजुर्ग की ईंट से सिर पर वार कर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा।
नालंदा से राज की रिपोर्ट