Crime In Nalanda: स्कूल से निष्कासित छात्र ने रची थी प्रिंसिपल की हत्या की साजिश, पुलिस ने खोल कर रख दिया षडयंत्र का परत दर परत, 2 गिरफ्तार

दो वर्ष पूर्व अनुशासनहीनता के कारण निकाले गए छात्र ने अपमान का बदला लेने के लिए प्राचार्य के हत्या की कोशिश की।

प्रिंसिपल की हत्या की साजिश का खुलासा- फोटो : Reporter

Crime In Nalanda: नालंदा पुलिस ने सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 16 जनवरी को भवानी होटल के निकट हुई इस घटना में प्रिंसिपल को गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, और अब उनकी स्थिति स्थिर है।

एसपी भरत सोनी ने जानकारी दी कि स्कूल से निष्कासित छात्र रयान ने प्रतिशोध की भावना से यह साजिश रची, जिसमें उसके मामा सैयद नजफ जफर उर्फ आयन और आसिम कुदरत को बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के निकट गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बड़ी दरगाह तालाब पर के निवासी हैं।

घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह पता लगाया कि इस वारदात में कुल पांच अभियुक्त शामिल थे। फुटेज में यह स्पष्ट रूप से देखा गया कि आरोपी मोटरसाइकिल और एक डिजायर कार से प्रिंसिपल का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने डिजायर कार को जब्त कर लिया है।

जांच में यह भी सामने आया कि दो वर्ष पूर्व अनुशासनहीनता के कारण स्कूल से निकाले गए रयान ने अपने मामा की सहायता से यह साजिश तैयार की। प्रारंभ में मारपीट की योजना थी, लेकिन बाद में मामा ने 7.65 एमएम का हथियार उपलब्ध कराया। पुलिस ने घटनास्थल से एक जीवित कारतूस भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय