Bihar News: बिहार में रिटायर्ड होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड होमगार्ड जवान की पीट पीटकर हत्या कर दी है।

Sasaram crime news- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने रिटायर्ड सैनिक की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला  नौहट्टा थाना के उल्ही गांव का बताया जा रहा है। मृतक होमगार्ड जवान की सेवा से रिटायर हुआ था जिनका नाम इंदल राम है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

परिजनों ने आरोप लगाया है कि उल्ही गांव के ही जयराम साह तथा उसके पुत्र सुनील ने पीट पीट कर बुजुर्ग की हत्या की है। बताया जाता है कि इंदल राम के घर का कुछ सामान चोरी हो गया था। बाद में इन लोगों ने सामान को जयराम साह के यहां से बरामद किया तथा सामान को उठाकर अपने घर ले आया। जिसको लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में आरोप है कि जयराम साह तथा उसके पुत्रों ने लाठी डंडा से प्रहार कर दिया। जिसमें इंदल राम को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक इंदल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है। जबकि आरोपी पिता-पुत्र फरार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वहीं से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके पहले डेड बॉडी की प्रारंभिक जांच पड़ताल की गई। जमुहार थाना पुलिस कांड की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द दबोच लिया जाएगा।

रोहतास से रंजन की रिपोर्ट