Bihar Crime News : वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक पर की फायरिंग, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar Crime News : वैशाली में दिनदहाड़े बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पढ़िए आगे...

युवक को मारी गोली - फोटो : RISHABH

VAISHALI : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए हाजीपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। घायल की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी मंजय राय के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार रवि अपने दोस्त के साथ घर से बाइक सवार होकर निकला था। घर से 500 मीटर की दूरी पर घात लगाए बैठे अपराधियों ने रवि के बाएं हाथ में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग जुट गए।

इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंच घायल के परिजनों ने उसे इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां घायल का इलाज चल रहा है। घायल की स्थिति नाजुक बताई गई है। नगर थाने की पुलिस निजी नर्सिंग होम पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट