Crime in Hajipur: बेखौफ अपराधियों ने छिनतई का विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली , हालत गंभीर
वैशाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक छीनतइ का विरोध करने पर अपराधियों ने साइकिल दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Crime in vaishali: वैशाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर मॉर्निंग वॉक के दौरान मोबाइल छीनने का विरोध करने पर एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल की पहचान दाउदनगर गांव निवासी कमलेश कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के अनुसार, सुबह कमलेश कुमार जब चांदनी चौक के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने विमल कुमार से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। कमलेश कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
Editor's Picks