JAMUI NEWS : जमुई में पेड़ से युवक का झूलता शव पुलिस ने किया बरामद, ग्रामीणों ने ख़ुदकुशी की जताई आशंका
JAMUI NEWS : जमुई में एक ओर जहाँ छठ पूजा का समापन हो रहा था। वहीँ जमुई जिले में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने युवक के ख़ुदकुशी की आशंका जताई है...पढ़िए आगे
JAMUI : आज छठ पर्व के अंतिम दिन जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से पेड़ पर झूलते हुए एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव बरामद होने की सूचना इलाके में आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसकी सूचना पाकर सिकंदरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। पेड़ से लटकते हुए शव को जमीन पर उतारा और जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान शेखपुरा के चेवाडा गांव निवासी श्यामदेव चौधरी के रूप में की गई है। इस घटना को लेकर सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि पेड़ से झूलते हुए एक शव बरामद हुआ है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया है। मामले को लेकर छानबीन जारी है जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने ससुराल सिकंदरा आया हुआ था। पत्नी से कुछ बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने बहुवार नदी से सटे एक आम के पेड़ में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। लेकिन FSL टीम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का पूर्ण खुलासा जमुई पुलिस कर पाएगी।
जमुई से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट